उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के ब्यास स्टेशन को मिला ISO 14001-2015
उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के ब्यास स्टेशन ने अभी हाल ही में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया । ब्यास रेलवे स्टेशन को अन्तर्राष्ट्रीय संस्था Intact द्वारा दिनांक 22.06.2019 को रेलयात्रियों की यात्रा को सुगम, आनन्दमयी और यादगार बनाने के लिए प्रदान की जाने वाली बुनियादी तथा विशिष्ट सेवाओं जैसे रिजर्वड लाँऊज, रिटायरिंग रूम, जलपान गृह, शुद्ध पेयजल, टिकटिंग एरिया, पूछताछ केन्द्र आदि के लिए ISO प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया