उत्तराखंड : 16 हजार बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में दिया जा रहा पोषाहार
(जी.एन.एस) ता.05देहरादून देवभूमि उत्तराखंड में नौनिहालों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने को चल रही मुहिम के तहत 16437 कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को निरंतर ‘ऊर्जा’ मिल रही है। यह वह ऊर्जा है, जिसे स्थानीय स्तर पर ही तैयार किया गया है। चौंकिये नहीं, यह पौष्टिकता से लबरेज स्थानीय खाद्यान्नों पर आधारित पूरक पोषाहार की सामग्री है, जिसे नाम दिया गया है ऊर्जा। इसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं। इस मुहिम