उदयपुर : तेज वाॅल्टेज से घरों में हुए धमाके, काॅलोनी में लाखों के विद्युत उपकरण जले
उदयपुर,(G.N.S)। शहर के देबारी स्थित झरनों की सराय क्षेत्र के यूआईटी कनवर्टेड काॅलोनी में शुक्रवार शाम अचानक तेज वाॅल्टेज की सप्लाई होने ने न सिर्फ विद्युत तार गिर गए, बल्कि घरों में दौड़े करंट से लाखों के विद्युत उपकरण जल गए। क्षेत्रवासियों ने कहा विद्युत लाइन का तार भी टूट का सड़क पर गिर गया, गनीमत नहीं उस वक्त यहां कोई खड़ा नहीं था, अन्यथा बड़ी अनहोनि हो जाती। क्षेत्रवासियों