उदयपुर : बिजली विभाग ने किसान को भेजा 3.71 करोड़ का बिल
उदयपुर,(G.N.S)। बिजली विभाग द्वारा जारी हो रहे बिल इन दिनों लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। लोग बिजली के बिलों के लिए विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं है। इसी बीच उदयपुर में विद्युत विभाग (अजमेर विद्युत वितरण निगम (एवीवीएनएल)) ने गींगला के किसान पेमाराम पुत्र माना डांगी को 3 करोड़ 71 लाख 61 हजार 507 रूपए का बिजली का बिल भेज दिया है। यह बिल