उदयपुर में संक्रमितों की संख्या 564 हुई, निजी अस्पताल के डॉक्टर भी संक्रमित
उदयपुर,(G.N.S)। उदयपुर में आज संक्रमितों की संख्या 564 हो गयी है। मंगलवार को जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालां कि ये 8 दिनों से अवकाष पर थे और हॉस्पिटल नहीं आ रहे थे। डॉक्टर चित्रकूट नगर के रहने वाले हैं, ऐसे इनके घर की गली को सील कर दिया गया है। उदयपुर में संक्रमितों में अब प्रवासी श्रमिकों की संख्या ज्यादा है। जिले में