उदयपुर हेडकांस्टेबल 3500 रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
उदयपुर,(G.N.S)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को जिले के सायरा थाने में हेडकांस्टेबल शायर अली को 3500 रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। हेडकांस्टेबल शायर अली यह राशि परिवादी के खिलाफ दर्ज मारपीट के एफआईआर में अन्य साथियों के नाम हटाने एवज में ले रहा था और 500 रूपए गुरूवार को ले लिए थे। एसीबी एडिएसपी सुधीर जोशी ने बताया कि परिवादी पुनावली निवासी पुनावली निवासी नरपत