उन्नाव:अनियंत्रित बस खंती में पलटी, 25 घायल
(जीएनएस) उन्नाव। उन्नाव-संडीला मार्ग पर रामपुर मोड़ के पास प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। हादसे के वक्त बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए। इनमें छह को गंभीर चोटें आई हैं। एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उन्नाव से संडीला जा रही यात्रियों से भरी मिनी बस सोमवार शाम आसीवन थानाक्षेत्र में रामपुर गांव के पास सामने अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। यात्रियों