उन्नाव पहुंची सीबीआइ टीम,माखी में चार घंटे छानबीन
उन्नाव। भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जेल में दाखिल करने के बाद सीबीआइ टीम बाइक से माखी पहुंची। जहां टीम थाने से लेकर विधायक के आवास तक करीब चार घंटे छानबीन करती रही। इस बीच टीम ने पीडि़त किशोरी के पिता पर मुकदमा दर्ज कराने वाले उसके चचेरे भाई लापता टिंकू की तलाश की, न मिलने पर उसके भाई और दो अन्य युवकों से भी पूछताछ की। सीबीआइ टीम