उन के जन्मदिन पर सचिन ने खोला लक्ष्मण की बल्लेबाजी का राज
(जी.एन.एस) ता. 1 नई दिल्ली सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के युग में टीम इंडिया में एक और बल्लेबाज ऐसा था, जिसकी बल्लेबाजी की बिना ब्लू ब्रिगेड की चर्चा अधूरी मानी जाएगी. ये हैं मोहम्मद अहजरुद्दीन के बाद कलाइयों के दूसरे जादूगर वीवीएस लक्ष्मण. उनकी बल्लेबाजी इतनी स्पेशल थी कि ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी इयान चैपन ने उन्हें वैरी वैरी स्पेशल लक्ष्मण कहा. बुधवार 1 नवंबर को वह