उपचुनाव के नतीजों से महाराष्ट्र में हलचल, फडणवीस ने बातचीत के लिए शिवसेना की तरफ बढ़ाया हाथ
(जी.एन.एस) ता. 01 मुंबई महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीटों (गोंदिया-भंडारा और पालघर) और एक विधानसभा सीट (पलूस काडेगांव) पर हुए उपचुनाव की नतीजे ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। पालघर में बीजेपी अपनी सीट बचाने में कामयाब रही, वहीं गोंदिया-भंडारा और पलूस काडेगांव में उसे हार का सामना करना पड़ा। गोंदिया-भंडारा में एनसीपी और पलूस काडेगांव में कांग्रेस को जीत मिली। ऐसे में पहले से ही बीजेपी