उपभोक्ता आयोग का CHD डेवलपर्स को घर खरीदारों के 3.4 करोड़ रुपए वापस
(जी.एन.एस) ता. 27 नई दिल्ली राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (एनसीडीआरसी) ने रियल एस्टेट कंपनी सीएचडी डेवलपर्स को चार घर खरीदारों को उनसे लिए गए 3.4 करोड़ रुपए चार हफ्ते के भीतर लौटाने और मुआवजा देने का आदेश दिया है। एनसीडीआरसी के अध्यक्ष आर. के अग्रवाल और सदस्य एम. श्रीषा की पीठ ने कहा कि घर पर कब्जा देने की निश्चित तिथि के अभाव में वह घर खरीदारों को अनिश्चितकाल