उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध धान के सुरक्षित भण्डारण हेतु 30,31 दिसम्बर 2024 एवं 1 जनवरी, 2025 को धान का उपार्जन कार्य स्थगित रहेगा
उमरिया । खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर 3.71 लाख किसानों से कुल 24.39 लाख मे. टन धान उपार्जन किया जा चुका है, जो कि इसी अवधि तक विगत वर्ष के उपार्जन की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है। समर्थन मूल्य पर धान की अत्याधिक आवक होने के कारण उपार्जित धान में से 7.87 लाख मे.टन धान समिति स्तरीय उपार्जन केन्द्रों एवं 2.83 लाख मे. टन गोदाम स्तरीय