उप चुनाव के नतीजे मोदी के लिए रूठे मतदारो को मनाने का मौका….
वैसे तो देशमे उपचुनाव होते रहते हैं लेकिन इस बार ऐसा हुआ कि एक साथ ग्यारह स्टेट में उपचुनाव सम्पन्न हुए और जो नतीजे आये हैं वह भाजपा के लिए लाल बत्ती समान हैं. जिस बड़े राज्य यूपी में भाजपा को सबसे ज्यादा सीटे मिली वहा योगी आदित्य नाथ के शासन में भाजपा को गोरखपुर और फूलपूर लोकसभा सीट ग्वाना पड़ी उसी स्टेट मे केरना की सीट भी ग्वाना पड़ी.