उबर में सफर होगा और भी सुरक्षित जानिए कैसे
(जी.एन.एस) ता. 09 नई दिल्ली उबर ने सवारियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने एवं उनकी सहूलियतें बढ़ाने के लिहाज से तीन नये उपाय करने की घोषणा की। उबर के वरिष्ठ निदेशक (वैश्विक सुरक्षा उत्पाद) सचिन कंसल ने संवाददाताओं से कहा कि सवारियों की सुरक्षा के प्रति उनकी कंपनी पहले से ही बहुत गंभीर है और मिल रहे सुझावों और अनुभवों के आधार पर इसे और पुख्ता करने के निरन्तर