उम्र कैदी ने जीती कैंसर से लड़ाई, हासिल किए 6 डिप्लोमा, 1 डिग्री
(जी.एन.एस) ता. 07 चेन्नै वी चंद्रकासन तमिलनाडु के पुझल जेल में आजीवन कारावास काट रहे थे। दो दशक जेल में रहने के दौरान उन्हें गले का कैंसर हो गया था। वी चंद्रकासन न सिर्फ इस जानलेवा बीमारी से लड़कर अपनी जिंदगी हासिल की बल्कि पढ़ाई करके छह डिप्लोमा और एक डिग्री भी हासिल की। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम रामचंद्रन की जन्मतिथि पर पुझल जेल दो से 67 कैदियों को