उरई:अगले साल तक जून माह के बाद झांसी कानपुर ट्रैक पर दौड़ेगी मेमू
(जीएनएस) उरई/जलौन। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के महाप्रबंधक वीके त्रिपाठी ने शनिवार को झांसी कानपुर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। ट्रैक के दोहरीकरण की गति पर संतुष्टि जताई। कहा कि ट्रैक दोहरीकरण के बाद कई नई ट्रेनों की सौगात मिलेंगी। उन्होंने जून 2022 के बाद झांसी कानपुर ट्रैक के बीच मेमू संचालन की भी बात कही। चौराहा, मलासा, पुखरायां के बीच इसी महीने रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) का निरीक्षण प्रस्तावित