उरई:तीन तलाक का मामला दर्ज, आठ आरोपियों के विरुद्ध हुआ मुकदमा
उरई। कालपी कोतवाली ने ग्राम मुमताजाबाद निवासी एक विवाहित मुस्लिम महिला के साथ उसके पति द्वारा जरिये मोबाइल फोन के द्वारा तलाक देने तथा दहेज आदि की मांग करने के आरोप में ग्राम गुलौली निवासी सास ससुर व पति सहित आठ लोगों के विरुद्ध कालपी कोतवाली पुलिस ने तीन तलाक सहित संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।*कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम मुमताजबाद निवासी विवाहित मुस्लिम महिला मुवीना पुत्री अब्दुल मजीद