उरई:बकाया भुगतान न होने से परेशान आपरेटर आंदोलन की राह पर
( जीएनएस) उरई /जलौन। जल संस्थान के पंप आपरेटरों ने बकाया भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि यदि हफ्ते भर में बकाया भुगतान नहीं किया जाता है तो पंप आपरेटर आंदोलन करेंगे। आपरेटरों ने वीरेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि शहर एवं टाउन एरिया के पंप आपरेटरों का पिछले साल का तीन माह का