उरुग्वे के बाद गांजा को वैध बनाने वाला दुनिया का दूसरा देश बना कनाडा
(जी.एन.एस) ता. 21 कनाडा मारिजुआना को वैध बनाने वाले जी-7 राष्ट्र के बाद कनाडा दुनिया का दूसरा देश है। दिसंबर 2013 में सबसे पहला देश उरुग्वे ने मारिजुआना के उत्पादन, बिक्री और खपत को वैध किया था। अब कनाडा में मारिजुआना को वैध बनाने वाला विधेयक पारित किया गया है। पड़ोसी अमेरिका के कोलंबिया में मारिजुआना के इस्तेमाल की अनुमति है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के द्वारा एक कैंपेन का आयोजन