उर्वशी ढोलकिया के बेटे क्षितिज ने कहा, ‘मैं मां’ के शोबिज करियर से प्रेरित हूं’
(जी.एन.एस) ता. 06मुंबईउर्वशी ढोलकिया के बड़े बेटे क्षितिज ने कहा है कि अपनी मां से प्रेरित होकर, वह शोबिज में अपना करियर बनाना चाहते हैं। क्षितिज सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। एकता कपूर की ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका की भूमिका निभाने के बाद लोकप्रिय हुईं उर्वशी अब टीवी शो ‘नागिन 6’ में नजर आ रही हैं। क्षितिज ने कहा: मुझे शोबिज में काम करने का मौका मिलना अच्छा