उर्वशी ने ‘थिरुत्तु प्याले 2’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग पूरी की
(जी.एन.एस) ता. 01 मुंबई अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने साल 2017 में आई तमिल सुपरहिट ‘थिरुत्तु प्याले 2’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग पूरी कर ली है। हिंदी में यह फिल्म अभी तक शीर्षकहीन है। उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो के साथ अपने प्रशंसकों संग इस खबर को साझा किया। वीडियो में अभिनेत्री को वाराणसी में गंगा में नौकायन का आनंद लेते देखा जा सकता है। सुसी गणेशन द्वारा