उसेन बोल्ट ने पेशेवर फुटबाॅलर बनने का इरादा छोड़ा
(जी.एन.एस) ता.23 किंगस्टन महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई टीम सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स के साथ हाथ आजमाने के बाद पेशेवर फुटबाॅल में करियर बनाने का इरादा छोड़ रहे हैं। इस 32 वर्षीय धावक ने पिछले महीने संवाददाताओं से कहा था कि उन्होंने पेशेवर फुटबाॅलर बनने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। किंगस्टन में सोमवार को बोल्ट ने कहा कि वह अपने व्यावसायिक करियर पर ध्यान देने की योजना बना