उ.रे. ने कई गाड़ियों के संचालन मार्गों में परिवर्तन किया
उ.रे. ने कई रेल गाड़ियों के मार्गों में परिवर्तन किया है। रेलगाडी संख्या 12353/12354 हावड़ा-लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 15.12.2017 से हावड़ा से और 16.12.2017 से लालकुआं से बरेली जं-बरेली सिटी के परिवर्तित मार्ग से चलेगी । यह रेलगाड़ी रामपुर जं नहीं जायेगी। इसी प्रकार 12209/12210 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल साप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 19.12.2017 से कानपुर से और दिनांक 18.12.2017 से काठगोदाम से बेरली-भोजीपुरा-कालकुआं के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह