ऊबर कैब ड्राइवर ने युवती से बीच सड़क बोला- तू उतर, मैं तेरा नौकर नहीं
(जी.एन.एस) ता. 05मुंबई मुंबई में एक युवती के साथ ऊबर कैब के ड्राइवर द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इस पूरे घटनाक्रम को पीड़िता ने अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर भी किया है। डॉली बंसीवर नाम की युवती के मुताबिक, उन्होंने अंधेरी से खार के लिए ऊबर कैब बुक की थी। यात्रा के दौरान डॉली और कैब ड्राइवर मोहम्मद कलीम के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। ड्राइवर ने