ऊर्जा क्षेत्र के लिए बजट में समुचित प्राविधान न होना निराशाजनक
जीएनएस,ता 16फरवरी लखनऊ। बिजली इन्जीनियरों ने उत्तर प्रदेश सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वर्ष 2018 के बजट में ऊर्जा क्षेत्र के लिए समुचित प्राविधान न होना निराशाजनक है। ऑल इण्डिया पॉवर इन्जीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे , उप्रराविप अभियंता संघ के अध्यक्ष जी के मिश्र और महासचिव राजीव सिंह ने आज यहाँ कहा कि बजट में 77000 करोड़ रु के घाटे में डूबी बिजली