एएन-32 विमान का मिला मलबा, खबर के साथ परिजनो की बढ़ी बेचैनी
(जी.एन.एस) ता. 12नई दिल्ली एएन-32 विमान का मलबा मिलने की सूचना के साथ विमान में सवार जवानों के परिजनों की बेचैनी बढ़ गई है। कुछ परिजन जोरहाट में रहकर सर्च अभियान की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं तो घर पर बैठे परिजन उनके सकुशल लौटने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। कपिलेश के परिजनों में बेचैनी-बिल्हौर(कानपुर): एएन-32 का मलबा मिलने की सूचना ने वारंट अफसर कपिलेश मिश्रा