एएसबी क्लासिक : सेरेना और वोज्नियाकी सेमीफाइनल में पहुंची
(जी.एन.एस) ता.10 ऑकलैंड टॉप सीड महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स और चेक गणराज्य की कैरोलिना वोज्नियाकी ने एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता विलियम्स ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की लॉरा सेइगमुंड को मात दी। विलियम्स ने यह मैच एक घंटे 30 मिनट में 6-4, 6-3 से जीता।विलियम्स ने कहा “मेरे लिए लड़ना अच्छा है। उनका खेल शानदार