एकता कपूर के स्टूडियो पर चला बुल्डोजर, करोड़ों का नुकसान
(जी.एन.एस) ता 22 मुंबई मीरा-भाईंदर महानगरपालिका की सालों से थमी तोड़क कार्रवाई इन दिनों बड़ी ही तेज़ी से अपना काम कर रही है। इस बीच ख़बर आई है कि इस कार्रवाई में बालाजी फ़िल्म्स की एकता कपूर भी चपेट में आ गई हैं! मीरा-भाईंदर के हड़केश स्थित उद्योग नगर में बने बालाजी एंटरटेनमेंट का भव्य अवैध स्टूडियो को महानगरपालिका ने तोड़ दिया है! बता दें कि मीरा-भाईंदर महानगरपालिका मेन रोड