एक अध्ययन: सोशियल साइट्स के ज्यादा इस्तेमाल से बन सकते है मानसिक रोगी
(जी.एन.एस) ता. 18 ग्वालियर फेसबुक आजकल हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। चाहे स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स हों या फिर प्रोफेशनल्स, हर कोई इस सोशल नेटविर्कंग साइट पर है। कई युवा तो अपना ज्यादातर समय फेसबुक पर ही बिताते हैं। थोड़ी-थोड़ी देर में अपनी स्टेटस अपडेट करते हैं, फोटोग्राफ अपलोड करते हैं और काउंट करते रहते हैं कि उन्हें कितने लाइक मिले। उनका यही एडिक्शन उन्हें मानसिक रूप