एक आइडिया ने बदल दी किस्मत, अमेरिका से आए थे इंडिया
(जी.एन.एस) ता.25 शिमला हिमाचल से कांग्रेस की दिग्गज नेता विद्या स्टोक्स के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उनका ताल्लुक सत्यानंद स्टोक्स से भी है. बता दें कि सत्यानंद वही शख्स हैं, जो अमेरिका से सेब की खेती हिमाचल में सबसे पहले लाए और किसानों की किस्मत बदल दी. बात 1904 की है. तब सत्यानंद महज 22 साल के हुआ करते