एक खराब प्रदर्शन से भूल जाते हैं 10 अच्छे प्रदर्शन: राशिद खान
(जी.एन.एस) ता.21 साउथम्पटन अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में अब तक के सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन करने के बारे में कहा, ‘लोग 10 अच्छे दिन भूल जाते हैं और एक बुरे दिन को आसानी से याद रखते हैं। आलोचना की हद यह रही कि आइसलैंड क्रिकेट ने भी मजाकिया ट्वीट किया। आइसलैंड अभी क्रिकेट में नौसिखिया है। कई मैच विजेता प्रदर्शन करने