एक दिवसीय कार्यशाला 23 दिसम्बर को सामुदायिक भवन उमरिया में
उमरिया । सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सेवा निवृत्त आई ए एस अमर पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में सामुदायिक भवन उमरिया में 23 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे से किया गया है । प्रातः 11 बजे दीप प्रज्जतवलन, 11.02 बजे अभिनंदन, 11.05 मिनट पर स्वागत भाषण कलेक्टर उमरिया व्दारा, 11.10 बजे जिले में सुशासन पर चर्चा शिकायत निवारण पर प्रस्तुति ईगर्वनेंस