एक-दूसरे से बंधे दलित प्रेमी युगल के शव बरामद
(जी.एन.एस) ता 4 बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जिला मुख्यालय से लगभग 65 किमी दूर नैनीताल मार्ग पर बसे कस्बे शेरकोट के खो बैराज में नदी से प्रेमी युगल के शव बरामद किए गए हैं। शेरकोट पुलिस थाने के प्रभारी शिशुपाल शर्मा ने बताया कि दोनों की पहचान शहजादपुर गांव के पंकज (23) और शिवानी(20) के तौर पर हुई है। दोनों दलित हैं और 31 दिसंबर से लापता थे। अभी तक इस प्रेमी युगल की