एक बार फिर 108 एम्बुलेंस में हुआ सफल प्रसव, महिला ने दिया लड़के को जन्म
(जी.एन.एस) ता. 07 घुमारवीं बिलासपुर के घुमारवीं में एक बार फिर 108 नैशनल एम्बुलेंस में प्रसव सफल हुआ। जहां एक मजधान की रहने वाली कलावती नामक गर्भवती महिला को बुधवार रात करीब 12:45 प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला के पति ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया। जिसके बाद घुमारवीं में तैनात EMT राकेश और पायलट कुलीविन्दर केस के लिए निकल गए और मजधान में पहुंच गए। वहां उन्होंने देखा कि