एक महीने की बच्ची का 50,000 में किया सौदा, 2 महिलाएं समेत 4 गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता.05 हैदराबाद हैदराबाद की पंजागुट्टा पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये चारो लोग एक महीने के बच्चे को 50,000 रुपये में बेच रहे थे। पुलिस ने चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान बोराबंदा के भरत कुमार (30), उसकी पत्नी टी लक्ष्मी (26), हयातनगर के एल बालाजी (50) और उसकी साली लक्ष्मी (35)