एक राष्ट्र एक चुनाव के साथ राईट टु रिकोल हो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार एक राष्ट्र एक चुनाव पर राष्ट्रीय बहस कराने जा रही है। उनका मानना है की देश में लोकसभा ओर विधानसभाओ के चुनाव यदी एक साथ हो तो चुनावी खर्च घट सकता है। आजादी के बाद लोकसभा ओर विधानसभाओ के चुनाव एकसाथ होते थे लेकिन धीरे धीरे एसा होने लगा की राज्यो के चुनाव अलग से ओर लोकसभा का चुनाव अलग से होने लगे। जाहिर है