एक लड़की की लाश नाले के अंदर कई टुकड़ों में मिली
(जी.एन.एस) ता. 05 नई दिल्ली बाहरी दिल्ली के मियांवाली एरिया में आज एक लड़की की लाश नाले के अंदर कई टुकड़ों में मिली। नाले के अंदर एक थैले में पांव को तैरते हुए देखकर पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी थी। नाले से अलग-अलग तीन थैले निकले जिनमें लड़की को काटकर तीन हिस्सों में डाला गया था।शरीर के टुकड़ों को देखने पर लड़की की उम्र 15 से 20 साल के