एक सप्ताह के बाद किश्तवाड़ से हटाया गया दिन का कर्फ्यू
(जी.एन.एस) ता.16 जम्मू आरएसएस नेता की हत्या के बाद किश्तवाड़ से दिन का कर्फ्यू हटा दिया गया है। आतंकवादियों ने 9 अप्रैल को आरएसएस नेता चन्द्रकांत शर्मा पर हमला किया था जिसमें उनका पीएसओ भी मारा गया था। हालात तनावपूर्ण देखते हुये प्रशासन ने किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया था। हांलाकि अभी दिन के ही कफ्र्यू हटाया गया है जबकि रात के प्रतिबंध में ढील नहीं है। किश्तवाड़ के डीसी