एक हजार साल पुराना है इंदौर के बिजासन माता मंदिर का इतिहास
(जी.एन.एस) ता. 23 इंदौर शहर के बिजासन माता मंदिर का इतिहास एक हजार साल पुराना है। यहां देवी के नौ स्वरूप विद्यमान हैं। किसी जमाने में काले हिरणों का जंगल होने के कारण तंत्र-मंत्र और सिद्धि के लिए इस मंदिर की खास पहचान रही है। पूर्व में माता ओटले पर विराजित थीं। यहां मंदिर का निर्माण इंदौर के महाराजा शिवाजीराव होलकर ने 1760 में कराया था।बिजासन माता को सौभाग्य और