एक ही नाम पर एक को सेना में नौकरी, हिला देगा ठगी का ये मामला
(जी.एन.एस) ता. 12 खोल ठगी का ये मामला जानकर हिल जाएंगे। एक ही नाम और एक ने सेना में नौकरी ली और दूसरा गांव में सरपंच बन गया। सेना में नौकरी वाला डीएमसी में भी नौकरी पूरी कर आया। मामला हरियाणा के खोल का है। गांव निमोठ में दो भाइयों ने यह ठगी की। अब आरटीआई में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने गांव निमोठ निवासी जगदीश की शिकायत पर