एक ही मिस्टर इंडिया है और वह हैं अनिल कपूर
(जी.एन.एस) ता. 30मुंबईअभिनेता नील नितिन मुकेश का कहना है कि ‘मिस्टर इंडिया’ केवल एक ही हो सकते हैं और वह हैं अनिल कपूर और मोगैम्बो भी एक ही हो सकता है और वह हैं इकलौते अमरीश पुरी। इस फिल्म ने हाल ही में अपनी रिलीज के 34 साल पूरे किए, जिसके चलते नील ने लिखा, “यह मशहूर फिल्म भला किसे नहीं पसंद है, जिसने अपने 34 साल पूरे कर लिए