एजेएल प्लाॅट आवंटन मामला : वोरा और हुड्डा को जमानत मिली, कोर्ट में पेश
(जी.एन.एस) ता.03 पंचकूला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आैर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वाेरा बृहस्पतिवार को एजेएल प्लॉट अावंटन मामले में पंचकूला की सीबीआइ अदालत में पेश हुए। दोनों इस मामले में आरोपित हैं। दोनों नेता सुबह ही कोर्ट में पहुंच गए अौर अदालत में पेश होने के बाद चले गए। उनके साथ कई कांग्रेस नेता और उनके वकील थे। अदालत ने दोनों नेताओं को जमानत दे दी। अदालत