एटीएम से कटे और रंगे नोट निकलने पर लोगों का हंगामा
(जी.एन.एस) ता 25 महाराजगंज। जिले के परतावल स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से बुधवार की सुबह 500 के कटे व रंगे नोट निकलने से उपभोक्ता आक्रोशित हो गए। उसके बाद उपभोक्ताओं ने परतावल-कप्तानगंज मार्ग जाम कर दिया गया। बाद में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। सुबह कुछ उपभोक्ताओं ने एटीएम से पैसा निकाला तो नोट सही निकला, लेकिन क्यूम नामक उपभोक्ता को 500 के पांच नोटों