एडवांस टेक्स भरने वाले व्यक्ति को पुरस्कार के रूप में कार मिली
(जी.एन.एस) ता. 17 इंदौर निगम मुख्यालय में सोमवार को अग्रिम संपत्ति और जल कर भरने वाले उपभोक्ताओं का चुनाव लकी ड्रॉ के जरिये किया गया। इसमें साकेत नगर की अर्पणा पति शैलेंद्र को पहले पुरस्कार के रूप में कार मिली। उन्होंने अग्रिम संपत्ति कर के रूप में 1759 रुपए जमा किए थे। जल कर की श्रेणी में पहला पुरस्कार मल्हारगंज निवासी रामबाबू पिता रामबक्श के नाम एक्टिवा खुली है। उन्होंने