एड्स के इलाज के लिए अब कई सारी नहीं… बस एक दवाई ही काफी
जीएनएस न्यूज़जयपुर। एड्स संक्रमित मरीजों के इलाज में अब कई सारी दवाइयां लेने की जरूरत नहीं रही। इसके लिए बस एक ही दवा काफी है। नेशनल एड्स कंट्रोल प्रोग्राम के तहत अब एड्स संक्रमित मरीजों के लिए नई ‘टीएलडी’ दवा लागू की गई है। टीएलडी की डोज में टेनोफोविर, लैमीवुडिन व डॉल्यूटेग्राविर ड्रग शामिल की गई है। यह दवा मरीजों के लिए अधिक फायदेमंद है। अलग-अलग दवा लेने के बजाय