एनटीपीसी हादसा-जबरन चलाई जा रही थी यूनिट, प्रयोग हो रही थी ऑयल गन
(जी.एन.एस) ता. 13 रायबरेली एनटीपीसी की यूनिट नंबर छह को जबरन चलाया जा रहा है। क्लींकर फंसने के बाद यूनिट ट्रिप हुई, लेकिन उसके बाद उसे चलाने के लिए ऑयल गन का प्रयोग किया गया जबकि ऑयल गन का प्रयोग सिर्फ यूनिट शुरू करने के दौरान कोयला जलाने के लिए किया जाता है। चार सदस्यीय टीम की जांच में इसका खुलासा हुआ है। वहीं जांच टीम दो दिन तक जांच