एमएमटीसी ने तुर्की से 11 हजार टन प्याज मंगाने का ठेका दिया
(जी.एन.एस) ता. 01 नई दिल्ही सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के प्रयासों के तहत तुर्की से 11 हजार टन प्याज आयात करने का नया ठेका दिया है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। यह एमएमटीसी द्वारा प्याज के आयात के लिये दिया गया दूसरा ठेका है। कंपनी पहले ही मिस्र से 6,090 टन प्याज का आयात का आर्डर दे चुकी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने