एमी जैक्सन यहां कर रहीं ‘सुपरगर्ल’ की शूटिंग
(जी.एन.एस) ता 23 मुंबई रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘2.0’ की शूटिंग पूरी कर चुकीं अभिनेत्री एमी जैक्सन अब सुपरहीरो एक्शन-एडवेंचर टेलीविजन श्रृंखला ‘सुपरगर्ल’ के नए एपिसोड की शूटिंग के सिलसिले में इा दिनों कनाडा में हैं। एमी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘और ‘2.0’ की शूटिंग पूरी हुई। पिछले ढाई साल उतार-चढ़ाव वाले रहे। एस.शंकर द्वारा निर्देशित ‘2.0’ वर्ष 2010 की तमिल फिल्म ‘एंथिरन’ के बड़े बजट का