एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में परिणीति का दिखा स्वैग लुक
(जी.एन.एस) ता.31 मुंबई परिणीति चोपड़ा बाॅलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी कड़ी मेहनत और एक्टिंग की वजह से इंडस्ट्री में खास जगह बनाने में कामयाब रही हैं। परी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन के लिए भी जानी जाती हैं। वेस्टर्न हो या इंडियन परिणीति दोनों लुक्स में बिंदास दिखती हैं। ‘केसरी’ एक्ट्रेस मीडिया की भी ऑल-टाइम फेवरेट हैं। वह जब भी किसी पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट होती हैं