एयरपोर्ट पर कार्तिक ने दीपिका को सिखाया ‘धीमे धीमे’ स्टेप
(जी.एन.एस) ता.01 मुंबई इन दिनों कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो का गाना ‘धीमे धीमे’ फैंस के बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है। यही वजह है कि हाल ही में दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर कार्तिक से गाने के स्टेप्स उन्हें सिखाने की रिक्वेस्ट की थी। कार्तिक ने भी ऐक्ट्रेस की रिक्वेस्ट मान ली। हाल ही में दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर मिले जहां पपराजियों ने दोनों